छपरौली कस्बे की पट्टी जगमलान निवासी महिला ने बताया कि वह 1 वर्ष से गुरु ग्लोबल स्कूल छपरौली में सफाई का कार्य करती थी। लेकिन अब पीड़िता बबीता ने अपनी घरेलू समस्या के कारण स्कूल से कार्य छोड़ दिया। पीड़िता के गुरू ग्लोबल स्कूल छपरौली से ₹5000 लेने बाकी है, पीड़िता स्कूल संचालक व प्रिंसिपल सोनिया से पिछले कई दिनों से रुपए मांग रही है। लेकिन अब वह पैसे देने से