सोमवार को एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने शाम 6 बजे बताया कि शिमला मंडी सड़क मार्ग आर डी 57/900 पर भूस्खलन से बंद हुई सड़क को JCB मशीन से बहाल करने का कार्य जारी है। प्रशासन ने बताया कि छोटी गाड़ियों की आवाजाही रात के समय ही आंशिक रूप से शुरू कर दी जायेगी।