बागपत के टीकरी कस्बे में 3 बच्चों की हत्या करने वाले तेजकुमारी मूलरूप से नेपाल की रहने वाली थी। अपने पहले पति को छोड़ चुकी तेजकुमारी ने दूसरी शादी टीकरी के विकास से थी। 7 साल से दोनों के बीच प्यार था। लेकिन मंगलवार की रात हुई घटना ने पारिवारिक मतभेद की उन वजह पर प्रश्नचिन्ह लगा दिए जिसका किसी को पता नही है। वारदात के समय तेजकुमारी घर के अंदर थी और अंदर से ताल