हरड़गलू नलवाड़ मेला में ओपन लेवल वाॅलीबाल स्पर्धा सरकाघाट ने जीती। स्पर्धा में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल रोचक मुकाबला पधर की कुन्नू टीम और सरकाघाट के बीच खेला गया। मुकाबले को सरकाघाट टीम ने 2-1 के अंतर से जीता। मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरदेव सिंह ठाकुर ने विजेता टीम को 20 हजार के नकद पुरस्कार और टृाफी देकर सम्मानित किया।