सेनपश्चिम पारा गांव में सौतेली मां के मायके आए युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।दिल्ली के डबरी शीतलपुर दक्षिण निवासी आजाद पासवान पांच दिन पहले सेनपश्चिम पारा गांव स्थित अपनी सौतेली मां कांती के घर आया था।थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम 7बजे बताया घर में कोई नहीं था तब आजाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।