गुमला पालकोट रोड स्थित अंबेरा डीह पुल के पास ट्रक के टक्कर से तेलगांव निवासी पीटर एक्का जय मंगल लोहरा और गढ़सारू निवासी उपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर पालकोट प्रखंड के बुजी टोली गांव फुटबॉल टूर्नामेंट मैच खेलने गए थे जहां से वापस अपने घर लौट रहे थे। वही ट्रक पालकोट की ओर फरार हो गया।