भिलाई नगर निगम के खुर्सीपार में शासकीय स्कूल, सुलभ शौचालय, आई.टी.आई. कथा स्थल एवं अटल आवास का आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने किया निरीक्षण,आयुक्त ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि बच्चो के क्लास रूम में जाकर उनसे पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किए। खुर्सीपार आई.टी.आई. परिसर में भागवत कथा आयोजित है।