क्वार्सी क्षेत्र के DDU अस्पताल में मरीजों को नजर अंदाज कर तेज आवाज में ढोल नगाड़े बजाए गए और गाना चला है। जैसे ही दिल में हो तुम, सासों में तुम, गाना तेज़ आवाज़ में बजा मानो मरीजों की दिल की धड़कन सी रुक गई। DDU अस्पताल में स्टाफ नर्स रेखा शर्मा का रिटायरमेंट हुआ। अस्पताल में फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई जिसमें तेज आवाज में गाना चला है।