जहाँ मंगलवार को शराब कारोबारी और पब संचालक भूपेंदर रघुवंशी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी वही सुसाइड नोट छोड़ा गया था जिसमें इति तिवारी नामक महिला का ज़िक्र था और उसमें संबंधों की बात कही गई थी इसके साथ ही लाखों रुपये के लेन देन के आरोप लगाए थे और फ़्लैट कार और मोबाइल की डिमांड को लेकर भी ज़िक्र किया गया था और 2 सालों से संबंध में होने की बात का हवाला भी