नोहर पुलिस थाना में न्यायालय के आदेश पर एक नामजद व दो-तीन अन्यों के खिलाफ परिवादी के रूप में जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार विकास कुमार उर्फ़ सेठी पुत्र बलवंतराम जाति मेघवाल निवासी भूकरका ने इस्तगासे मे बताया कि वेद प्रकाश गोदारा निवासी बिरकाली व दो तीन अन्य जनों ने परिवादी के रुपए ऐठे व जाति सूचक गालियां दी पुलिस ने मामला दर्ज किया