सुनेल क्षेत्र के उन्हेल में नलों में गंदा पानी आने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पेयजल की पाइपलाइन में से लगातार गंदा पानी आता है,और वही गंदा पानी नलों में भी आ रहा है।इस बात की ग्रामीणों ने पूर्व में शिकायत भी की है लेकिन इसका अभी तक समाधान नहीं हो पाया है।जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता ने शीघ्र ही समाधान करने की बात कही है।