आज शुक्रवार 10 बजे निजामपुर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में गांव नियाजलीपुर केरहने वाले रोहताश ने बताया कि उसने नयागांव से पांचनौता रोड़ पर श्रीराम क्रेशर के पास चायकी दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव ततीजा का रहने वाला अजीत काम करता था। गुरुवार रात को वह बाइक पर सवार होकर दुकान से निकला गांव जा रहा था। एक ट्राले ने टक्कर मार दी