बड़ी सादड़ी में भैरव भक्तिमहोत्सव के अंतिम दिन मेहताओं के भैरव बावजी मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रातः 11:15 बजे अनिल कुमार, पु्खराज कुमार, अजीत कुमार, सुनील कान्हा, मोहित कुमार और मनन कुमार मेहता परिवार ने ध्वजारोहण किया। मेहता परिवार के निवास से बैंड-बाजों और ढोल की धुन पर ध्वज यात्रा निकाली गई।