सांगीपुर थाना के पहाड़पुर दुर्री निवासी उमेश वर्मा की 40 वर्षीय पत्नी पूजा वर्मा लीलापुर थाने के पूरे गिरधर सहाय निवासी राकेश वर्मा के यहां मांगलिक कार्यक्रम में निमंत्रण में शामिल होने गई थी। खाना खाने के बाद शाम 7 बजे वह अपने भाई 30 वर्षीय धीरेंद्र वर्मा एवं पचपन वर्षीय कलावती निवासी तिना का पुरवा कोतवाली नगर के साथ बाइक से वापस लौट रही थी।