MP-UP की सीमा पर दतिया-झांसी हाइवे स्थित चिरूला आरटीओ चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का खेल उजागर हुआ है। गुरुवार सुबह 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 6 सितंबर 2025 का है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि RTO चेकपोस्ट पर तैनात आरक्षक और उनके साथ मौजूद प्राइवेट गुरखे है।