शनिवार को भारी बारिश के चलते जर्जर पड़े अपर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 की छत गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय छत गिरी, उस समय कोई मौजूद नहीं था। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना का कहना है कि छत कई दिनों से जर्जर थी और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी, एहतियातन ये कमरा बंद रखा जाता था और स्टोर के तौर पर इसका उपयोग किया जा रहा था।