देहली गेट क्षेत्र के शाह जमाल में बरसात थमने के 24 घंटे बाद भी क्षेत्र से जल निकासी नहीं हो पाई है। क्षेत्र में हुए जल भराव से स्थानीय लोक परेशान है और नगर निगम से जल्द जल निकासी कराने की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने कहा की नगर निगम का ध्यान इस क्षेत्र में बिल्कुल नहीं रहता है। बरसात के बाद एक सप्ताह तक क्षेत्र में जल भराव रहता है।