जेएमएसी क्लब के तत्वावधान में खरसावां के ढ़ीपासाई में 32 टीमों के बीच दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजा ब्रदर्स को हरा कर बुरुगुटू की टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में शनिवार शाम लगभग पांच बजे पहुंचे जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मुखिया सुनीता तापे आदि ने टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता बुरुगुटू की टीम को 12 हज