चूरू की सरदारशहर रोड पर सेठाणी जोहड़ के पास शनिवार को एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय मोहन सिंह रोजाना की तरह अपने खेत पर गए थे। खेत सरदारशहर रोड पर ही स्थित है। इसी दौरान सड़क पार करते वक्त एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोहन सिंह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए।