जिला अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरा की दुर्दशा से मरीजों के परिजन खासे परेशान हैं। दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए यह रैन बसेरा ही एकमात्र सहारा होता है, लेकिन यहां की गंदगी और सुविधाओं की कमी उनकी मुसीबत को और बढ़ा देती है। गुरुवार को 12 बजे भी यही स्थिति देखने को मिली। परिजनो ने बताया कि रैन बसेरा में पीने के पानी की उचित व्यवस्था और पंखा भी नहीं है।