मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बटियागढ़ ब्लॉक के मगरोन के प्रसिद्ध जरारू धाम पहुंचे, यहां परिवार सहित पूजा अर्चना कर दर्शन किए मंत्री प्रहलाद पटेल ने देवगंगा के उद्गम स्थल पर पूजन किया एवं भोग लगाया और मछलियों को आटा की गोली खिलाई,कुछ देर बाद वे दमोह की ओर रवाना हुए आज रविवार सुबह 9 बजे जरारु धाम में जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही।