आदमपुर पुलिस ने गांव मोहब्बतपुर स्थित मकान से चांदी के सिक्को सहित आभूषण चोरी के मामले आरोपी ढाणी मोहब्बतपुर निवासी बलजीत को गिरफ्तार किया गया है। ASI विनोद ने बताया कि थाना आदमपुर में गांव मोहब्बतपुर निवासी अमर सिंह ने उसके घर से चांदी के सिक्को सहित सोने और चांदी के आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।