इकदिल इलाके के ग्राम बालमपुर निवासी सनी पुत्र अनिल कुमार (25) ने रविवार सुबह पत्नी से विवाद के बाद चूहे मार दवा खा की। हालत बिगड़ने पर उसे दोपहर एक बजे परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। स्वजन ने बताया एक बेटी है 2 महीना की, वह शिकोहाबाद में कोल्ड स्टोर में मशीन आपरेटर का काम करता है। डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। घरेलू कलह में यह कदम उठाया।