नगर कोतवाली के पास अपर रोड पर स्कूटी चुराता युवक CCTV में कैद हुआ है। घटना सोमवार रात की है। दरअसल सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचे स्कूटी मालिक ने अपनी चाबी स्कूटी में लगी छोड़ दी और खरीदारी में व्यस्त हो गया। इसी का फायदा उठाकर सफेद गमछा लपेटे युवक नीली स्कूटी लेकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने चोर की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।