श्री तेज़ा जी महाराज के पर्व तेज़ा दशमी सामाजिक सौहार्द,समरसता के प्रतीक लोकदेवता की जयंती पर ग्राम पंचायत चैनपुरा के ग्राम भांवती में वीर तेजाजी महाराज का भव्य मेला आयोजन किया गया जिस में नाग देवता उत्पन्न होकर मेले में पधारे हुए जन सैलाब उमड़ कर नाग देवता के दर्शन किए लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के भावी मेले में हजारों श्रद्धालुओं भिड़ लगी रही