सेंट थोम्स चर्च कोताना रोड बड़ौत में तेजपाल व पादरी जोइल लेज़र के द्वारा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर नवनिर्माण कराए जाने का आरोप लगा है। जिसका शुक्रवार को वीडियो वायरल कर प्रशासन से मामले की शिकायत की गई है। मामले में थाना बडौत पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बताया कि निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।