मंगलवार को नगर कोतवाली पुलिस ने हरकीपौड़ी और आसपास के धार्मिक स्थलों पर ऑपरेशन कालनेमी अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान 6 ढोंगियों को भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया। ये ढोंगी गेरूआ वस्त्र पहन कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठते थे। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बुधवार को भी अभियान चलाया जाएगा।