आईटीआई पपलोग में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में जिलेभर की आईटीआई संस्थानों की छात्र एवं छात्राएं खिलाड़ी भाग ले रहे हैं खो-खो के फाइनल मुकाबले में आइटीआई पपलोग-और आइटीआई बगस्याड के बीच खेला गया जिसमें आईटीआई पपलोग ने विजय हासिल की।इस जीत की बधाई आइटीआई पपलोग की प्रधानाचार्य लता देवी ने छात्रों को दी।