चौबिया इलाके के बनी हरदू में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, सड़क पर टूटकर गिरे 11 हजार विद्युत लाइन के तार की चपेट में आने से वहां से एक बाइक सवार सेल्समैन आ गया, जिससे उसकी बाइक में करंट फैलने के साथ आग लग गई और सेल्समैन 35 वर्षीय तसलीम निवासी मुगलपुरा चौबिया की जिंदा जलकर मौत हो गई। सीओ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।