घाघरा सरयू का जलस्तर कम हुआ जिससे लोगों को बाढ़ के खतरे से कुछ समय के लिए राहत मिली है। रविवार को घाघरा का जलस्तर 118.40 मीटर दर्ज हुआ जो अपने खतरे के निशान से अभी 60 सेंटीमीटर दूर है। ग्राम शुकुल पुरवा के कटान पीड़ितों से तहसीलदार अनिल कुमार राम मिले और 68 लोगो का आवासीय पट्टे के लिए जमीन चिन्हित करके प्रस्ताव किया और सोमवार को उन सभी को पट्टा दिया जाएगा।