करैरा-फरियादी प्रभूदयाल जाटव उम्र 68 साल निवासी सलैया मजरा तेजापुरा ने दिनारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 सितंबर बुधवार शाम 5 बजे के लगभग पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि भाई सहाब जाटव उम्र 35 को लाठी,डंडो व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,और मारपीट करते हुए रामनिवास पाल,चंदन पाल,प्रतिपाल,दीपक पाल चारों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया।