वीरवार शाम 5:30 बजे के करीब केलोधार से पीछे करसोग की ओर आते समय एक टिपर (नंबर HP30A-2843) का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे लगे चील के पेड़ ने वाहन को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।