बुरहानपुर जिले में अवैध जुआ-सट्टा पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।थाना खकनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम खकनार जामुनिया स्थित कलाली के पीछे जुआ खेलते तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 ताश की गड्डी और ₹3200 नगदी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में महादेव दामोदरे (37, टेभी),गोपाल ढोले(32, निमंदड)और गणेश भागवत