गणेश चतुर्थी के 10 दिनों तक चले पर्व का समापन बुधवार शाम 6 बजे हुआ। झांसी में विभिन्न स्थानो से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन लक्ष्मी तालाब मे किया गया। इस दौरान, भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। विसर्जन के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तालाब के चारों ओर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गई थी और गोताखोरों को भी तैनात किया गया।