*जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर शीतल नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया* *अश्विन मास के शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि के दिन जैन धर्म के दसवें तीर्थंकर शीतल नाथ भगवान ने सम्मेद शिखर सिद्ध क्षेत्र के विद्युतवर टोंक से निर्वाण पद को प्राप्त किया है दिगंबर जैन समाज के सभी धर्म प्रेमी भाइयों ने आज सुबह मंदिरों में पूजा अभिषेक की गई।