पधर में नागरिक अस्पताल पधर में 1968 में बने पुराने भवन की छत और सुरक्षा दीवार गिर जाने से अस्पताल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि पधर नागरिक अस्पताल में नए भवन का निर्माण होने के बाद लोगों का इलाज शुरू हो गया है। लेकिन पुराने भवन में डेंटल ओपीडी, सरकारी लेब और क्रसना लेब चलाई जा रही थी। अब भवन की छत गिरने से यह सब सुविधा लोगों को कुछ समय के लिए नही मिल पाएगी।