बूंदी जिले में पिछले दिनों आई भयंकर बाढ़ व अतिवृष्टि के चलते नैनवा देई केशोरायपाटन कापरेन लाखेरी इंदरगढ़ क्षेत्र में आई भारी बाढ़ ने हालातो को बेकाबू कर दिया। जहां आज भी हालात बेकाबू है। वही आज भी गांव में तबाई के निशान साफ देखने को मिल रहे हैं गांव में ऐसे स्थान पर भी पानी पहुंच गया जहां कभी भी पानी नहीं पहुंचा था। बाढ़ के पानी ने आशियाने धराशायी कर दिया।