बिजनौर नुमाइश में नुमाइश ठेकेदार और झूले ठेकेदार के बीच मंगलवार बुधवार की रात्रि 12:00 बजे हुए विवाद के बाद झूला ठेकेदार ने पुलिस को लूट की सूचना दी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई तो। लूट की सूचना फर्जी निकली सीओ सिटी ने बृहस्पतिवार को सुबह करीब 7:00 बताया कि मामला आपसी पैसे का लेनदेन का है। लूट का जो भी मामला था वह झूठा निकला है।