बिलासपुर जिला में पुलिस ने दो मामलों में पकड़ी अवैध शराब। अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार तड़के फोरलेन सड़क पर पिकअप गाड़ी से 288 बोतलें अवैध शराब बरामद कीं। वहीं दूसरे मामले में नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के गांव मजारी में पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध शराब बनाने की चलती भट्ठी से 35लीटर शराब सहित एक व्यक्ति को पकड़ा।