अंतू थाना क्षेत्र के डंगरी निवासी करुणेश्वर ओझा डंगरी अमेठी प्रतापगढ़ हाईवे पर अपना मकान बनाया है। शुक्रवार की सुबह 6 बजे के लगभग सीमेंट लदा ट्रकअमेठी की तरफ से आ रहा था। ट्रक चालक का घर के पास पहुंचते ही संतुलन बिगड़ गया।अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बाहर बने बाथरूम को तोड़ते हुए ट्रक खंभे से टकराकर रुक गया। गनीमत रही कि ट्रक घर में नहीं घुसा।