बासल हरिहरपुर के चैतमा गांव में खुशबू कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की,मृत खुशबू के पति पंकज कुमार ने बीते रात को साड़ी के फंदे से फांसी लगाई हुई अपनी पत्नी को उतारा गया,वही अगल-बगल के रहने वाले परिजन को सूचना नहीं दी गई, सिर्फ अपने ससुराल को इसकी सूचना दी, बासल थाना पुलिस को भी सूचना नहीं दी इस मामले में मर्डर या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी