खरगापुर नगर में प्रेमीद्वार के पास शासन की जमीन जो खाली पड़ी थी उसे पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था। कुछ लोगों ने खाली पड़ी जमीन पर पिलर खड़े कर लिए थे। जानकारी लगने पर तहसीलदार प्रशासनिक राजस्व अमले एवं नगर परिषद के कर्मचारी को लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से खड़ी पिलर को जमीनदोज किया गया।