एसपी सुवर्ण प्रभात सोमवार चार बजे तुरकौलिया थाना का निरीक्षण कर अधिकारियो को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर करमवा का स्प्रिट माफिया जेल में बंद है। उसके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव लाया जा रहा है। चुनाव को देखते हुए जेल से छूटे अपराधी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फरार अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सीएसपी लूट मामले आया उद्भेदन करने पर बधाई दी।