पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि चुनिंदा महिलाओं को महतारी वंदन का पैसा देकर वाहवाही लूटनेवाली ये सरकार अब उन महिलाओं में से भी छटनी कर नाम काटने में लगी है, अगर पूरा कर नहीं सकते तो वादे करती क्यों है बीजेपी छत्तीसगढ़ में मोदी के गारंटी के नाम का हर वादा जुमला है। उन्होंने कहा कि सरकार महतारी वंदन के नाम से महिलाओं से छल कर रही है।