भू-स्वामियों की त्रुटियां सुधार के लिए जमाबंदी सुधार के लिए चेवाड़ा प्रखंड के लहना पंचायत के लहना गांव स्थित विद्यालय के समीप राजस्व महा-अभियान का द्वितीय चरण का शिविर आयोजित किया गया. जहां उपस्थित बंटवारा किये गए जमाबंदी पंजी को दस्तावेजों के आधार पर सुधार कार्य किया गया. साथ ही लगभग सैकड़ो से अधिक भू-स्वामियो के बीच जमाबंदी पंजी बांटा गया.