श्री यादें माटी कला बोर्ड की ओर से समाज के युवाओं को मशीनों का वितरण करने के लिए श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शनिवार की शाम को पाली पहुंचे जहां इंदिरा कॉलोनी स्थित प्रजापत समाज छात्रावास में उन्होंने मशीनों का वितरण किया । इस दौरान प्रजापत समाज के लोगों ने बोर्ड का अध्यक्ष समाज के व्यक्ति को ही बनाने की मांग को लेकर काले झंडे दिखा कर उनका विरोध किया ।