उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के लिए बीस हज़ार करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी करने की मांग की है। माहरा ने कहा कि पहले उन्होंने प्रधानमंत्री को दस हज़ार करोड़ की सहायता राशि देने का आग्रह किया था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह राशि अब नाकाफी है।