सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं और उनकी सुविधाओं को लेकर विचार साझा किया।