हसनपुर नगर निवासी दो युवक ने बाबा केदारनाथ की यात्रा पैदल कर डाली। 10 वें दिन लौटकर आने पर युवा अग्रवाल सभा एवं नगर वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अनमोल अग्रवाल के नगर में पहुंचने पर मालाएं पहनाकर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और बम भोले की जय घोष से नगर गूंजाय मान हो गया। नगर निवासी अनमोल अग