कानपुर में बुधवार सुबह 11:00 अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी का ट्रेलर लॉन्च करने अक्षय कुमार कानपुर पहुंचे। अक्षय को देखने के लिए फैंस वकील की ड्रेस में नजर आए वही अक्षय कुमार कनपुरिया अंदाज में गले में गमछा डाले हुए नजर आए। अरशद वारसी वकील की ड्रेस में दिखे उन्होंने अपने फैंस को हाथ अपने हाथों से ठग्गू के लड्डू बांटे।